*Ms Excel की पूरी जानकारी (पार्ट-3).....*
*नोट-*
●Ms Excel में Discount कैसे निकालते है
●Ms Excel में Sale Tax कैसे निकालते है
●Ms Excel में Over Time कैसे निकालते है
*Starting*
*Ms Excel में Discount कुछ इस तरह निकालते है ------*
●Item name - item name में हम item का नाम लिखते है
●Ret/pc - ret/pc में हम जो item लेते है उसका price लिखते है।
●Qunitiy - qunitiy में हम जो item लेते है उसे कितना pcs लेना है, यहां दर्शाते हैं।
●Amount - यहां पर total amount में ret/pc और qunitiy का गुडा करते है।
●Discount - यहां पर amount में से discount निकाला जाता है। (जितना % निकालना हो)।
Amount में यह फार्मूला लगेगा
=Qunitiy*Ret/pc इसके बाद enter key दबाना है। लेकिन हम इसे कुछ इस तरह प्रदशित करेंगे।
=b4*c4 enter key दबाना है।
अब सवाल ये उठता है कि b4 कहा से आ गया और c4 कहा से आ गया तो हम बता दे कि b के नीचे qunitiy है और 4 लाइन में संख्या है। और c के नीचे ret/pc है और 4 लाइन में price है।
Discount का फार्मूला कुछ इस तरह होगा -----
=Amount*3% इसके बाद enter key दबाना है। लेकिन हम कुछ इस तरह प्रदर्शित करेंगे।
=D4*3% enter key दबाना है।
अब सवाल ये उठता है कि d4 कहा से आ गया और 3% कहा से आ गया। तो हम बता दे कि d के नीचे amount है और 4 लाइन में item का नाम है। 3% का मतलब हम discount में जितना % लगाना चाहे उतना लिख कर % का चिन्ह लगाकर enter करना है।
इस तरह Ms Excel में Discount निकाला जाता है।
*Ms Excel में Sale Tax कुछ इस तरह निकालते है ------*
●Item name - item name में हम item का नाम लिखते है
●Ret/pc - ret/pc में हम जो item लेते है उसका price लिखते है।
●Qunitiy - qunitiy में हम जो item लेते है उसे कितना pcs लेना है, यहां दर्शाते हैं।
●Amount - यहां पर total amount में ret/pc और qunitiy का गुडा करते है।
●Sale Tax - यहां पर amount में से Sale tax निकाला जाता है। (जितना % निकलना हो)।
Amount में यह फार्मूला लगेगा
=ret/pc*qunitiy इसके बाद enter key दबाना है। लेकिन इसे हम इस तरह दर्शाएंगे।
=b4*c4 enter key दबाना है।
अब सवाल ये उठता है कि b4 कहा से आ गया और c4 कहा से आ गया, तो हम बता दे कि b के नीचे ret/pc है, और 4 line में item का नाम है। और c के नीचे qunitiy है, और 4 line में qunitiy कितनी है वो है।
Sale Tax का फार्मूला कुछ इस तरह होगा ------
=Amount*3% enter key दबाना है। लेकिन हम कुछ इस तरह प्रदर्शित करेंगे।
D4*3% enter key दबाना है।
अब सवाल ये उठता है कि d4 कहा से आ गया और 3% कहा से आ गया। तो हम बता दे कि d के नीचे amount है और 4 लाइन में item का नाम है। 3% का मतलब हम Sale Tax में जीतना % लगाना चाहे उतना लिख कर % का चिन्ह लगाकर enter करना है।
इस तरह Ms Excel में Sale tax निकाला जाता है।
*Ms Excel में Over Time कुछ इस तरह निकाला जाता है ------*
●Worker Name - worker name में हम उस बंदे का नाम लिखते है जो compny में काम करता है।
●Duity - यहां पर worker की month लिखते है (30 दिन का month होता वो यहाँ पर लिखते है )।
●Sallery - जो बन्दे compny में काम करते है उसकी sallery यहां लिखी जाती है।
●Over Time - यहां पर worker कितना घंटा over time करता है वो यहां पर लिखा जाता है।
●Over Time Day - यहां पर जो worker over time किया होता है उसको दिन में convard किया जाता है। (over time day में conward किया जाता है)।
●Over Time Duity - यहां पर duity और over time duity को जोड़ दिया जाता है।
● Total Sallery - यहां पर sallery और over time duity से गुडा कर के total sallery निकाला जाता है।
Over time day में यह फार्मूला लगेगा --------
=over time/8 enter key दबाना है। लेकिन हम कुछ इस तरह प्रदर्शित करेंगे।
=D4/8 enter key दबाना है।
अब सवाल ये उठता है कि d4 कहा से आ गया और 8 कहा से आ गया। तो हम बता दे कि d के नीचे over time है और 4 लाइन में worker का नाम है। 8 ये अनिवार्य है। over time day जब निकालना हो तब 8 से ही भाग होगा।
Over Time duty का फार्मूला कुछ इस तरह होगा ------
=Duty+over time day enter key दबाना है। लेकिन हम इसे कुछ इस तरह प्रदर्शित करेंगे।
=B4+e4 enter key दबाना है।
अब सवाल उठता है कि b कहा से आ गया 4 कहा से आ गया तो हम बता दे कि b के नीचे duity है और 4 लाइन में worker का नाम है। और e के नीचे over time day है और 4 लाइन में worker का नाम है।
Total Sallery का फार्मूला कुछ इस तरह होगा -------
=Sallery*over time duity enter key दबाना है। लेकिन हम इसे कुछ इस तरह प्रदर्शित करेंगे।
=C4*f4 enter key दबाना है।
अब सवाल ये उठता है कि c कहा से आ गया और 4 कहा से आ गया। तो हम बता दे कि कि के नीचे sallery है और 4 लाइन में वर्कर का नाम है।
और f के नीचे over time duity है 4 लाइन में worker का नाम है।
इस तरह Ms Excel में Over Time Duity निकाला जाता है।
अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कमेन्ट जरूर करे धन्यबाद
Accha hai
जवाब देंहटाएंBahut accha hai
जवाब देंहटाएं